छत्तीसगढ़ के शहरों में सिटी बस योजना की शुरूआत से नागरिकों को आरामदायक और किफायती परिवहन की सुविधा मिलने लगी है। राज्य शासन द्वारा राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के छोटे-बड़े सभी शहरों में और उनके आस-पास के इलाकों में रहने वाले लाखों काम-काजी लोगों तथा छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए समूह आधारित सिटी बस परियोजना की शुरूआत की गयी है। संबंधित शहरी क्षेत्र में अरबन ट्रांसपोर्ट सिस्टम के सशक्तिकरण हेतु प्रयास करना। संबंधित शहरी क्षेत्र सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को विकसित करते हुए निजी वाहनों उपयोग एवं यातायात घनत्व में कमी करना। संबंधित शहरी क्षेत्र अंतर्गत जिला एवं निकाय स्तरीय एजेन्सियां जैसे- क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, पुलिस प्रशासन, नगरीय निकाय आदि के माध्यम से शहरी यातायात के समग्र विकास की योजना तैयार करवाना एवं उन्हे आवश्यक मार्ग दर्शन प्रदान करना। शासकीय योजना अंतर्गत शासन द्वारा प्रायोजित अनुसार अरबन एग्लोमरेशन मे शहरी यातायात माध्यमों जैसे- सिटी बस आदि का संचालन तथा संधारण स्वयं के द्वारा अथवा नियमों/प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित आपरेटरों के द्वारा करना ।